PATNA: कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को चुनाव आयोग ने कराने की पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया है। कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर बिहार में 2020 में चुनाव प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किये गये हैं। इस बार उम्मीदवारों का नामांकन ऑनलाइन (Online Nomination) होगा। जिसके लिए बताया जा रहा है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
आईये अब आपको बताते हैं कि चुनाव आयोग ने जो गाइडलाइन ( Bihar Assembly Election 2020 Guideline) जारी किया है उसमें क्या कुछ खास है। चुनाव आयोग के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा, जब किसी चुनाव में उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा। सूत्रों के मुताबिक राज्य में 15 अक्टूबर के बाद तीन चरण में चुनाव हो सकता है।
बिहार चुनाव 2020 के लिए गाइडलाइन
- डोर टू डोर कैंपेनिंग की अनुमति, उम्मीदवार के साथ 5 लोग से ज्यादा नहीं हो सकते हैं।
- गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति मिलेगी।
- चुनाव के दौरान फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल करना होगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा।
- चुनाव के दौरान उम्मीदवार को होगा ऑनलाइन नामांकन । सिक्योरिटी मनी भी ऑनलाइन ही होगी जमा।
- मतदाताओं को EVM मशीन में वोटिंग से पहले दस्ताने दिए जाएंगे। वोटर्स गलव्स लगाकर ही वोट दे पायेंगे।
- मतदान के दौरान बूथ पर भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए बूथों की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ाई जायेगी।
- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये अलग बूथ बनाया जायेगा।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
गिरिडीह के डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन, परिसंपत्तियों का भी वितरण
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन