September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा बयान

PATNA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. उनसे मिलने पटना के होटल मौर्या में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नवादा और सासाराम में हुई हिंसा पर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. यहां अपराधियों का राज है. दोनों जिलों में जो घटना हुई है वो सोची समझी साजिश है. कानून नाम की कोई चीज यहां नहीं रह गई है. घटना की तैयारी पहले से ही की गई थी. बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फैल हो चुका है.