September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Delhi में NDA ने भी दिखाई ताकत, 38 दल बैठक में हुए शामिल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया वार

New Delhi: दिल्ली में एनडीए की बड़ी बैठक शुरू हो गई है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें एनडीए के 38 घटक दलों के नेता शामिल हुए. बिहार से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, पशुपति पारस और उपेंद्र कुशवाहा बैठक में शामिल हुए . साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहें. बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा की गई.

वहीं पीएम मोदी ने बैठक के बाद संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि गठबंधन सत्ता के लिए किया गया देश को नुकसान पहुंचाता है. 2014 के पहले वाली गठबंधन सरकार में अव्यवस्था देखी गई. 2014 से पहले वाली सरकार में करोड़ों के घोटाले हुए. एनडीए मजबूरी का नहीं मजबूती का माध्यम है. एनडीए की विचारधारा नेशन फर्स्ट है. वहीं उन्होंने जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ये दोनों एक दूसरे को क्या क्या नहीं कहते थे. ये लोग कितने भी पास पास आ जाएं मगर एक नहीं हो सकते हैं.