April 27, 2024

Today24Live

Voice Of All

‘INDIA’ होगा विपक्षी दलों के गठबंधन क नाम, Bengaluru हुई बैठक में फैसला, Mumbai में होगी अगली बैठक

Bengaluru: 2024 की सियासी जंग में NDA के सामने विपक्ष का ‘INDIA’ होगा. यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस. बेंगलुरु की बैठक में ये नाम तय हुआ. करीब पांच घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसकी जानकारी दी. बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बंगाल की सीएम ममता  बनर्जी समेत लेफ्ट के कई नेता भी बैठक में मौजूद रहें. बैठक में ये भी तय हुआ कि अगली बैठक मुंबई में होगी. साथ ही 11 सदस्यों वाली एक कमेटी बनायी जाएगी. जिसके सदस्यों का नाम जल्द तय होगा. चुनाव प्रचार के लिए एक सेक्रेटेरिएट भी बनाया जाएगा, जो दिल्ली में होगा.

इस दौरान खरगे ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आज लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है. विपक्ष की पार्टियों में कुछ मुद्दों पर मतभेद है. लेकिन देश बचाने के लिए हम साथ आए हैं.  ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने भी बीजेपी और केंद्र सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने तो बीजेपी को चैलेंज भी किया कि अगर ‘INDIA’ गठबंधन को रोक सकते हैं तो रोक लो.