Nalanda: राजगीर में आयोजित राजकीय मलमास मेले का शुभारंभ सीएम नीतीश ने किया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले ब्रह्मकुंड में पूजा अर्चना की. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नीतीश कुमार ने पूजा की. इसके बाद सीएम ने मलमास मेले के ध्वज का ध्वजारोहण भी किया. मुख्यमंत्री ने वहां सरस्वती घाट का भी उद्घाटन किया. सरस्वती घाट को सुन्दर बनाने के लिए घाट पर भगवान शिव की एक प्रतिमा भी लगायी गयी है. शिव की प्रतिमा के जटा से गंगा के समान जल की धारा बहती है.
सीएम के साथ मंत्री विजय चौधरी और स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार भी थे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राजगीर में किए गए विकास कार्यों को गिनाया. बता दें कि मेले का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया जा रहा है. मलमास मेले में इस बार चार शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 29 जुलाई को एकादशी के दिन होगा.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश