PATNA: बिहार की सियासत की ये तस्वीर अनोखी है। लालू के लाल बड़े भाई तेजप्रताप ट्रैक्टर की छत बैठ गए और नीचे छोटे भाई तेजस्वी यादव (tejshvi yadav) ने ट्रैक्टर चलाया। ट्रैक्टर चलाकर राजधानी की सड़कों पर केंद्र सरकार के कृषि बिल का विरोध जमकर किया।। लालू परिवार का ये अंदाज बिल्कुल नया था।
बिहार में कृषि बिल को लेकर घमासान छिड़ गया है। चुनाव से पहले विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल चुका है। यही वजह है कि 25 सितंबर को भारत बंद का बिहार में भी विपक्ष ने समर्थन किया। इसका मोर्चा बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (tejshvi yadav) ने संभाला। राबड़ी आवास से ट्रैक्टर पर सवार होकर तेजस्वी यादव (tejshvi yadav) अपने पूरे कुंबे के साथ निकल पड़े कृषि बिल का विरोध करने।
बिहार में सड़क पर कई विपक्षी पार्टी कृषि बिल के विरोध में उतरीं। आऱजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं ‘कोरोना को लेकर एक तरफ संसद का सत्र छोटा किया जा रहा है, लेकिन बिहार में चुनाव कराया जा रहा है। फिर भी हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं’।
लालू की सियासत का अंदाज सभी ने देखा है। देसी और ठेठ भाषा का जो चूरण लालू पेश करते थे, वो सीधा वोटरों के दिल पर असर करता था। लेकिन अब आरजेडी की विरासत लालू के लाल के हाथों है। इसलिए ये तस्वीर बिहार में होने वाले चुनाव के लिए हुंकार भर रही है। मुकाबला दिलचस्प होगा। नई पीढ़ी की नई राजनीति का तड़का भी यहां मिलेगा क्योंकि चुनाव के मौसम में बिहार अभी बहुत कुछ देखेगा।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI