BADH: भइया चुनाव का मौसम है, और बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव का कोरोना महामारी के बीच एलान होने वाला है। चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन कोरोना काल में सोशल डिस्टेंशिंग की बात बार बार कह रहा है। साथ ही दावा भी कर रहा है कि सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराया जाएगा। तो जरा बाढ़ की इन तस्वीरों पर आप गौर कर लीजिए फिर आगे की खबर भी पढ़ लीजिए।
ये तस्वीर बाढ़ की है। जहां विधानसभा सीट पर खुद की उम्मीदवारी का दावा करने वाली नमिता नीरज सिंह की सभा का आलम देखिए। सभा में खचाखच भीड़। न सोशल डिस्टेंशिंग का न ही कोरोना का भय है। मास्क भी गिने चुने लोग ही पहने नजर आ रहे हैं। चलिए अब आपको पहले पूरी खबर बता देते हैं।
दरअसल, बाढ़ के नदावां गांव निवासी और मोकामा के वर्तमान बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह की वजह से बाढ़ विधानसभा सीट हर चुनाव में सुर्खियों में रहते आया है। और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि बाहुबली विधायक के जेल में रहने के बावजूद भी जलवा कम नहीं हुआ है। जिसका उदाहरण आज बाढ़ के बेढ़ना और नदावां गांव में देखने को मिला। जहां के लोग विधायक की ओर से हरी झंडी मिलते हीं राजद के संभावित उम्मीदवार नमिता नीरज सिंह को सर आंखों पर बिठा लिया।
लगभग 500 मोटरसाइकिल के साथ नमिता नीरज सिंह लालू-राबड़ी की जयकारा लगाते हुए बेढ़ना गांव पहुंची। जहां के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गांव का भ्रमण करते हुए नदावां गांव के पास बाहुबली विधायक के आराध्य देवी’ मां ब्राह्मणी’ स्थान पहुंच कर वहां भी पूजा अर्चना की। नमिता नीरज सिंह को सैकड़ों लोगों के साथ नदावां गांव स्थित बाहुबली विधायक के पैतृक आवास पर भव्य स्वागत किया गया।
नमिता नीरज सिंह को बाहुबली विधायक का समर्थन प्राप्त होते ही बाढ़ विधानसभा के चुनावी फिजां का रंग बदल गया है। ब्रह्मर्षि समाज की समर्थन से गदगद नमिता नीरज सिंह अब सीधे बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू को टक्कर देने के लिए तैयार दिख रही हैं। क्योंकि आज तक बाढ़ विधानसभा में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए नमिता नीरज सिंह के अलावे मधु सिंह, शगुन सिंह, लल्लू मुखिया समेत कई लोग कमर कस कर चुनावी जनसंपर्क चला रहे थे।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की अभी तो ये शुरूआत भर ही है। आगे आगे देखिए अभी और कितनी ही तस्वीर आने वाली है। चुनाव आयोग ने चुनाव की गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रशासन भी मुश्तैद है मगर यहां की तस्वीर देखकर तो यही लगता है कि ये दावे सिर्फ कागजों में ही है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI