October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: SSB ने स्कूल परिसर में किया वृक्षारोपण, बच्चों को दिया हरियाली का संदेश, लगाए गए 100 वृक्ष

ASHOK SHARMA, GAYA: SSB के 29वीं वाहिनी कैंप बाराचट्टी के द्वारा लगातार वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। यह गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश पर सभी को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसके तहत बाराचट्टी कैंप के द्वारा इस अभियान में इंटर संपोषित उच्च विद्यालय बाराचट्टी एवं पशु चिकित्सालय के प्रांगण में 100 बालवृक्ष का रोपण किया गया है।

कैंप के सहायक कमांडेंट रणवीर कुमार एवं अंचलाधिकारी कैलाश महतो ने बाराचट्टी के जनमानस को यह संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष को पुत्र के समान मानकर उसकी देखभाल करें। जिससे हमारा ये पर्यावरण एवं धरती सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि  मुखियापती  अखिलेश कुमार पंचायत बारा, संजय कुमार सुमन पंचायत समिति सदस्य काहुडाग, अनवरी खातून वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे। सस्त्र सीमा बल नक्सलियों पर लगाम लगाने के साथ सामाजिक जागरूकता एवं पर्यावरण सुरक्षा में भी अपना योगदान इस क्षेत्र में लगातार देती जा रही है।