AVINASH, SHERGHATI, GAYA: शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखंड के बजरकर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 धरमथान गाँव में सात निश्चय योजना के तहत बने नल जल का मोटर 3 महीने से खराब पड़ा है। लेकिन आजतक वार्ड सदस्य की नींद नहीं खुल रही है। ग्रामीणों का कहना है की मोटर बनाने के लिए वार्ड सदस्य लापरवाही बरत रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मोटर बनाने के लिए ग्रामीणों से 100 रूपये प्रति घर पैसा मांगा जा रहा है। मजबूरी में कुछ ग्रामीणों ने पैसा भी दे दिया है। ग्रामीणों की शिकायत है कि वार्ड सदस्य को कई बार सूचित किया गया है कि वार्ड नंबर 2 में मोटर खराब पड़ा है। इसे बनाया जाए लेकिन उनकी शिकायत को अनसुनी कर दी गई है। वहीं धर्मथान गांव के वार्ड नंबर 2 के ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में राजेश यादव के मोटर से पानी नहीं मिलता तो हम लोग प्यास कहां से बुझाते।
गया वार्ड नंबर 2 में कुछ गरीब परिवार वैसे हैं जिन्हे रहने के लिए घर पर छत तक नसीब नहीं है, टूटे छत के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्लास्टिक के सहारे बरसात में जिंदगी बीता रहे हैं। धरमथान गाँव के जमुना मांझी ने कहा कि 1 वर्ष पहले हमको प्रधानमंत्री आवास मिला था लेकिन बनाने के नाम पर बिचौलियों ने पैसा ले लिया और कहा कि तुम कमाने चले जाओ हम तुम्हारे आवास बना देंगे। आज तकरीबन 1 वर्ष गुजर जाने के बाद जब वापस लॉकडाउन में घर आया तो देखा कि घर नहीं बनाया गया है। पुराने टूटे-फूटे मकान में ही रहने को मजबूर है। जमुना मांझी ने मकान बनाने बनाने के लिए गुहार लगाई तो उसकी बात को अनसुना कर दिया गया।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा