ASHOK SHARMA, GAYA: स्वराज पार्टी के जिला अध्यक्ष शम्भु नाथ यादव व युवा नेता दीपक दांगी ने गया के पिलग्रिम अस्पताल जा कर पीड़ित त्रिपुरारी कुमार और उनके परिजनों से मुलाक़ात किया और न्याय का भरोसा दिलाया। वही aisf के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी कुमार जीतेन्द्र ने भी मुलाक़ात कर न्याय का भरोसा दिलाने की बात करते हुए कहा कि आप लोग हिम्मत से काम करें।
बता दें कि बेलागंज थाना क्षेत्र के पाईविगहा के ग्राम पंडाबिगहा निवासी त्रिराज इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर त्रिपुरारी कुमार पर विगत दिनों बालू माफियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें त्रिपुरारी कुमार गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे l जिसके बाद कुछ स्थानीये लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाईबिगहा पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें गया रेफर कर दिया गया था l
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश