April 28, 2024

Today24Live

Voice Of All

बिहार में इंद्रवज्र एप वज्रपात होने से पहले ही करेगा अलर्ट, आपदा विभाग ने दी जानकारी

NEWS DESK, PATNA: आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात और बारिश को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वज्रपात की सूचना देनेवाले इंद्रवज्र एप के बारे में जानकारी दी. सचिव ने बताया कि वज्रपात कहां होनेवाला है, इसकी सूचना पहले ही मिल जाती है. दावा है कि 20-25 मिनट पहले जानकारी मिल जाती है. 5 किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं भी बिजली गिरने की संभावना होती है तो ये एप अलर्ट कर देता है. जिलों के डीएम और एप बनाने वाली कंपनी के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद रहें।