September 23, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Patna city

Patna city में लॉकडाउन के बीच लोगों ने ट्रक से लूट लिया किराना समान, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

राजधानी पटना (Patna city) के बायपास थाना इलाके के पटना साहिब ओवर ब्रिज पूल पर बुधवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों ट्रक छोड़कर फरार हो गए. ट्रक में (Patna city) किराना का सामान लोड था. जिसे देख सड़क (Patna city) से गुजर रहे लोगों ने सामानों को लूटना शुरू कर दिया. कोई किराना (Patna city) सामान को सिर पर लेकर भाग रहा था. तो कोई पुल के नीचे किराना सामान को फेंक रहा था. जानिए वीडियो में पूरी खबर …

इसे भी पढ़े:
Patna corona: लॉकडाउन के बीच शहर में रखी जा रही है ड्रोन से नजर, नियम तोड़ने वालों क जमकर की कुटाई।