Patna: पटना पुलिस ने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav Arrest) को गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू यादव को उनके पटना के मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. पप्पू यादव को गिरफ्तार (Pappu Yadav Arrest) करने के बाद पुलिस उन्हें गांधी मैदान थाने ले आई. इधर पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि
“ मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने में रखा गया है. कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा! ”
कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
PM साहब, CM साहब
दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
ये गिरफ्तारी क्यों हुई है, फिलहाल बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के नियम के उल्लंघन में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि मधेपुरा के कुमारखंड में एक मामले में पप्पू यादव पर मामला दर्ज हुआ था, इसी केस में पप्पू यादव के खिलाफ 22 मार्च को कोर्ट ने वारंट जारी किया था. हो सकता है कि इस केस में भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल खबर आ रही है कि मधेपुरा पुलिस मधेपुरा से पटना के लिए निकल गई है.
बता दें कि पप्पू यदव मंगलवार की सुबह पीएमसीएच मरीजों क हाल जानने गए थे. मरीजों का हाल जानकर वो फिर अपने आवास मंदिरी चले आए. इधर पप्पू यादव (Pappu Yadav Arrest) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक गांधी मैदान थाने पहुंचक जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पप्पू यादव की गिऱफ्तारी के बाद बिहार की सियासत भी गरमा गई है. पूर्व सीएम जीतन राम माँझी ने ट्वीट कर कहा है कि
“कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है. ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए, नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।“
इधर पप्पू यादव की गिरफ्तारी (Pappu Yadav Arrest) पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि
“क्या सरकार पप्पू यादव द्वारा एंबुलेंस घोटाला उजागर करने का बदला ले रही है? क्या नीतीश कुमार covid के खिलाफ इस तरह लड़ना चाहते हैं? पप्पू यादव को रिहा किया जाए”
इसे भी पढ़ें:
Patna city में लॉकडाउन के बीच लोगों ने ट्रक से लूट लिया किराना समान, पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
दरअसल पिछले दिनों पप्पू यादव (Pappu Yadav Arrest) ने सारण के अमनौर में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के ऑफिस से 30 से ज्यादा एंबुलेंस खड़े करने पर खुद छापेमारी कर मामले को उजागर किया था. जिसके बाद बीजेपी की पूरे देश में किरकिरी हो रही थी. नेशनल मीडिया में ये खबर सुर्खियां बन गई थी. इसके बाद से ही पप्पू यादव की लॉकडाउन के नियम उल्लंघन का आरोप लगना शुरू हो गया थ।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश