September 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

सरकारी आवास खाली करते श्याम रजक

जेडीयू से आरजेडी में गए श्याम रजक ने छोड़ा सरकारी आवास, जाते-जाते नीतीश सरकार पर कर गए कई सवाल

PATNA: सरकारी आवास छोड़ते समय आरजेडी नेता श्याम रजक ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। श्याम रजक ने आवास खाली करते वक्त मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमने नैतिकता का पालन किया है। सरकार को बताना चाहिए, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद छोड़ा था, तो क्या-क्या सुविधा ली थी ? जदयू के तमाम नेता कैसे सरकारी बंगलों में रह रहे हैं ? नैतिकता का पालन सरकार को भी करना चाहिए, यहां केवल सुशासन की बात होती है, लेकिन उसपर पालन नहीं?

वहीं श्याम रजक ने आगे कहा कि सरकार में शामिल लोग सिर्फ बात करते हैं। हमने हमेशा नैतिकता दिखायी है। पूर्व पीएम चंद्रशेखर हमारे राजनीतिक गुरु हैं और बाबा साहब अंबेडकर आदर्श हैं। जब हम बंगले में आये थे, तो तीन पेड़ थे, बाकी सब मैंने लगाये। हमारा पर्यावरण और प्रकृति के प्रति प्रेम और कर्त्तव्य है। दलितों से संबंधित सवाल हमने सरकारी रिपोर्ट के आधार पर उठाए हैं।