May 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

BIHAR में नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी, इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सभी जिलों को किया अलर्ट

Highlights:

  • बिहार में पांच आतंकी, अलर्ट रहें
  • नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे 5 आतंकी
  • जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान से संबंध
  • आतंकी घटना को अंजाम देने का उद्देश्य
  • इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अलर्ट जारी
  • स्पेशल ब्रांच ने जिलों में किया अलर्ट जारी
  • पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश

NEWS DESK, PATNA: भारत-नेपाल सीमा के रास्ते 5-6 आतंकी बिहार के रास्ते देश के अंदर आने की फिराक में हैं. बिहार स्पेशल ब्रांच ने ये अलर्ट बिहार के सभी जिलों को जारी किया है. जिसके तहत ISI ने पाक सेना द्वारा ट्रेंड तालिबान और जैश ए मोहम्मद के 5-6 खतरनाक आतंकी को भारत-नेपाल के रास्ते अंदर भेजने की योजना बनाई है. ताकि किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सके. ऐसे 20-25 आतंकी जम्मू-कश्मीर सीमा से भी घुसपैठ कर सकते हैं. ISI ने दिल्ली में देश के कुछ बड़े नेताओं पर हमला कराने की योजना बनाई है.

स्पेशल ब्रांच के एसपी ने अपने पत्र में कहा है कि ऐसी गुप्त सूचना मिली है कि पाक समर्थित तकरीबन दो दर्जन आतंकी भारत की सीमा में घुसे हैं। इनमें 15 दिनों के अंदर नेपाल से राज्य की सीमा में तकरीबन आधा दर्जन आतंकियों ने प्रवेश किया है। उनके निशाने पर राज्य के बड़े राजनेता व अन्य प्रमुख स्थान हो सकते हैं।