PATNA: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास के अंदर अपनी कई मांगों को लेकर दर्जनों प्रशिक्षित नर्स ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे नर्सों की मांग है कि नियुक्ति में उम्र सीमा को खत्म किया जाए और तुरंत बहाली की जाए। वहीं हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में महिला पुलिस के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच नर्सों को समझाने की कोशिश की। बावजूद इसके नर्सों का प्रदर्शन जारी रहा।
इसके बाद स्वाश्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास से धरना प्रदर्शन कर रही प्रशिक्षित नर्स अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरदस्ती वहां से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई। प्रशिक्षित नर्सों ने साफ कहा कि नर्सो की बहाली तत्काल की जाए साथ ही साथ उम्र सीमा को खत्म किया जाए। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान