May 14, 2024

Today24Live

Voice Of All

BIHAR ELECTION 2020: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, ट्रांस्फर किए गए अधिकारी 24 घंटे में दें योगदान, नहीं तो होगी कार्रवाई

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को सख्त निर्देश दिया है। स्थानांतरित अफसरों को 24 घंटे में पदस्थापित जगहों पर अपना योगदान देने का अल्टीमेटम दिया गया है। ट्रांसफर किए गए तमाम अधिकारी अगले 2 दिनों में अपने नए जगहों पर योगदान देंगे। योगदान नहीं देने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी डीएम, सभी विभाग के प्रधान सचिव और विभागाध्यक्ष को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित किए गए सभी अफसर को यथाशीघ्र अपना योगदान करें। नहीं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद ही विभाग में हलचल तेज हो गई है।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार ने भारी संख्या में SDO, DSP, डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य अफसरों को ट्रांसफर किया था। उनमें से अनेक अफ़सर नव-पदस्थापित जगहों पर योगदान नहीं दे सके हैं। लिहाजा, सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बार यह निर्देश जारी किया है।