September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

पटना में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में पड़ोसी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

न्यूज डेस्क, पटना: पटना में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रिटायर्ड डीएसपी के चंद्रा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। घटना बेउर थाना के मित्रमंडल कॉलोनी फेज 2 की है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट और पिस्टल मिला है। अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार रिटायर्ड डीएसपी अपने पड़ोसी से काफी परेशान थे। आए दिन पड़ोसी के साथ नोंक झोक होती थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय रिटायर्ड डीएसपी का पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर था। रिटायर्ड डीएसपी ने पहले फ्लोर पर जाकर कमरे के अंदर खुद को सिर में गोली मारी ली। गोली की आवाज सुनकर घरवाले आनन फानन में पहले फ्लोर पर गए तो वहां के चंद्रा खून लथपथ फर्श पर गिरे थे।

सुसाइड नोट में लगाया पड़ोसी पर प्रताड़ना का आरोप

वहीं उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं मानसिक अवसाद का शिकार हूं मुंबई में काफी इलाज कराया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। मैं अपनी जिंदगी से निराश हो चुका हूं, इधर कॉलोनी के संतोष सिन्हा के प्रताड़ना से मेरा अवसाद और ज्यादा बढ़ गया है’