NEPAL: नेपाल में तीन दिन की बारिश से सैलाब आ गया है। नेपाल के काली, गंडक, बागमती, म्यागदी सहित सभी नदियां सैलाब लेकर आई हैं। नेपाल में म्यागदी नदी ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि सैलाब में बैली ब्रिज साथ में बहा ले गया है। नदियों के लहरों से ऐसे डरावनी आवाज आ रही है कि आसपास के लोग डरे सहमे हुए है।
पहाड़ की बारिश से तराई सहित, पहाड़ी क्षेत्रों के घरों में पानी घुस गया है। नेपाल के नारायणगढ़, पोखरा, मुगलिंग, जोमसोम सहित तराई के पर्सा, बारा, इटहरी और मनहरी सहित तराई इलाके डूब गए हैं। सभी जगह तीन से चार फिट पानी का बहाव हो रहा है। नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा