October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

Joe Biden के शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, Biden ने ट्रंप के इस कदम का किया स्वागत

Wilmington: अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह है। लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा कि है कि वह नहीं जाएंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद बाइडेन ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ये अच्छी बात है। विलमिंगटन, डेलावेयर में जो बाइडेन (Joe Biden)  ने पत्रकारों को बताया कि, “यहां आने के दौरान मुझे बताया गया कि उन्होंने (ट्रंप) संकेत दिए हैं कि वह शपथ ग्रहण में नहीं आएंगे। बहुत ही कम चीजें हैं जिस पर वो और मैं कभी सहमत हों। हाल की घटनाओं के बाद वह देश के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आना एक अच्छी बात है। ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे अक्षम राष्ट्रपतियों में से एक है.”

डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण पर क्या कहा ?

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण पर शुक्रवार को कहा कि वह 20 जनवरी को होने वाले देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden)  के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। ट्रंप ने ट्वीट पर लिखा कि  ‘‘जिन लोगों ने मुझसे इस बारे में पूछा था, मैं उन्हें बता रहा हूं कि मैं 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होऊंगा.”