Oscars 2021: कोरोना महामारी के बीच ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स (Academy Awards) जिसे हम ऑस्कर अवॉर्ड्स के नाम से जानते हैं, इसकी शुरुआत कर दी गई है. Oscars 2021 के कई कई कैटेगरी में अवार्ड की घोषणा की जा चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा नाम एक्टर एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) का मशहूर हो रहा है. जिन्हें ‘द फादर’ (The Father) के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. उन्होंने 83 साल में ये अवार्ड जीतकर इतिहास बना दिया है. Oscars Award के इतिहास में वो पहले अभिनेता हैं जिन्होंने 83 साल की उम्र में ये खिताब जीता है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को चुना गया है. फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है. वहीं बेस्ट फिल्म के लिए Oscars 2021 फिल्म ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) को दिया गया है.
वहीं बेस्ट डायरेक्टर क्लो झाओ (Chloe Zhao) को Oscar के लिए चुना गया. वो Oscars Award के इतिहास में अवार्ड जितने वाली दूसरी महिला हैं. शो का पहला ऑस्कर एमराल्ड फेनेल को मिला. उन्होंने प्रॉमिसिंग यंग वुमन के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड जीता है. इसके अलावा द फादर को बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का भी अवार्ड मिला. भारतीय के लिए खास बात ये थी कि प्रियंका चोपड़ा अभिनीत व्हाइट टाइगर को भी इस कैटेगरी में शामिल किया गया था.
India Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए भारत की मदद करेगा यूरोपीय संघ और जर्मनी
Oscars 2021के समारोह में दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को मेमोरियल सेगमेंट के दौरान उन्हें याद किया गया. वहीं Oscars Award 2021 समारोह में कोरोना का खास ध्यान रखा जा रहा है. जो भी समारोह में प्रतिभागी आ रहे हैं. उनसे कोरोना प्रोटोकॉल के नियम का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. ताकि सभी को कोविड-19 के इंफेक्शन से सुरक्षित रखा जा सके.
Oscars 2021 Awards की पूरी लिस्ट:
- बेस्ट फिल्म: नोमैडलैंड
- बेस्ट डायरेक्टर: क्लो झाओ, नोमैलैंड
- बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग रोल : फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमैडलैंड)
- बेस्ट एक्टर : एंथनी हॉपकिंस, (द फादर)
- बेस्ट सहायक अभिनेत्री: युवा-जंग यूं, मीनारी
- बेस्ट सहायक अभिनेता: डैनियल कालूया, जुदास और द ब्लैक मसीहा
- बेस्ट एडोप्टेड स्क्रिप्ट: (द फादर)
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: सोल
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: प्रॉमिसिंग
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग : साउंड ऑफ मेटल
- बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: मैंक
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : मैंक
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : टेनेट (Tenet)
- बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म: एक और दौर
- Humanitarian Award: टायलर पेरी
More Stories
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI में फौदा सीजन-4 का होगा प्रीमियर
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर ट्रेंड किया #MahimaPleaseDontGo
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में जो बाइडेन, अमेरिका में खत्म हुआ ‘मुस्लिम ट्रैवल बैन’