NEWS DESK: महिमा कौल ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (इंडिया एवं साउथ एशिया) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्फीफे का कारण निजी बताया जा रहा है लेकिन भारत में किसान आंदोलन के बीच महिमा कौल के इस्तीफा देने पर भारत में चर्चा का विषय बन गया है. यही वजह है कि ट्विटर पर #MahimaPleaseDontGo ट्रेंड करने लगा है. लोग ट्वीट कर महिमा कौल को पद नहीं छोड़ने की विनती कर रहे हैं. महिमा कौल ने खुद कहा है कि वो निजी कारणों से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन हाल ही में सरकार के साथ ट्विटर के टकराव को भी महिमा के इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले सप्ताह ही सरकार ने ट्विटर से नियमों को तोड़ने को लेकर जवाब मांगा था और सप्ताह के अंत तक महिमा ने इस्तीफा दे दिया.
महिमा के इस्तीफे की जानकारी ऐसे वक्त सामने आई है, जब किसान आंदोलन के दौरान विदेशी हस्तियों के ट्वीट को लेकर भारत में हंगामा मचा हुआ है. दूसरी तरफ ट्विटर इंडिया के मुताबिक महिमा ने परिवार और रिश्तेदारों को समय देने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है. बता दें कि महिमा पिछले पांच साल से ट्विटर इंडिया के पॉलिसी डायरेक्टर के पद पर थीं. ट्विटर पब्लिक पॉलिसी उपाध्यक्ष मोनिक मेचे ने कहा कि महिमा मार्च तक पद की जिम्मेदारियों का निभाती करेंगी. पिछले सप्ताह ही भारत सरकार ने ट्विटर को 250 ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जो प्रधानमंत्री के विरोध में किसानों नरसंहार हैशटैग चला रहे थे, लेकिन ब्लॉक होने के महज 24 घंटे के अंदर इनमें से कई अकाउंट्स एक्टिव हो गए जिसके बाद ट्विटर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 (ए) के उल्लंघन का आरोप लगा और सरकार ने नोटिस जारी किया. पिछले सप्ताह बुधवार को सरकार ने ट्विटर को नोटिस जारी किया और रविवार को महिमा ने इस्तीफा दे दिया.
ट्विटर ने नवंबर 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्विटर हैंडल कुछ वक्त के लिए ब्लॉक कर दिया था. जनवरी में जब संसदीय समिति की बैठक हुई थी तो ट्विटर के अधिकारियों से पूछा गया था कि किन वजहों से केंद्रीय गृह मंत्री के अकाउंट को ब्लॉक किया गया है. बता दें कि ट्विटर के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. अमेरिका और जापान पहले और दूसरे नंबर पर है. यह पहला मौका नहीं है जब सरकार से टकराव के बाद किसी सोशल मीडिया के बड़े पद ने इस्तीफा दिया है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में फेसबुक इंडिया की सार्वजनिक नीति मामलों की प्रमुख अंखी दास ने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनपर फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली टिप्पणियों पर रोक लगाने के मामले में कथित तौर पर पक्षपात का आरोप था.
More Stories
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI
Delhi में NDA ने भी दिखाई ताकत, 38 दल बैठक में हुए शामिल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया वार
‘INDIA’ होगा विपक्षी दलों के गठबंधन क नाम, Bengaluru हुई बैठक में फैसला, Mumbai में होगी अगली बैठक