September 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

चलती ट्रेन से चीनी की बोरी उड़ा ले जाते थे चोर, मिठाई दुकान पर करते थे खपत

Dhanbad: धनबाद में चलती ट्रेन से चीनी की बोरी चोरी करने वाले दो अपराधियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मिठाई दुकान में खपे चीनी की 7 बोरी बरामद की है. किसी ने सच ही कहा है अधिक मीठा खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. यहाँ भी कुछ ऐसा हुआ है. जब रेलवे की माल गाड़ी से कुछ बोरी चीनी चुराने वाले चोर चीनी की मिठास हजम नहीं कर पाए और पकड़े गए.

दरअसल मतारी और निचितपुर के बीच चलती मालगाड़ी से चोरों ने चीनी की कुछ बोरियां टपा दी. आरपीएफ को जैसे ही सूचना मिली अपराधियों के धरपकड़ में जुट गई. इस मामले में आरपीएफ ने दो आरोपी सुपरुद्दीन अंसारी व छोटू मण्डल को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी की चीनी का खरीदार का भी पता लगाने में कामयाब रही. जिस जगह पर चीनी खपाया गया वहाँ से 50 किलो चीनी बरामद की गई.

बोरी व चीनी राजगंज स्थित राधा स्वीट नामक मिठाई दुकान से बरामद की गई है. दुकान का संचालक फरार है. आरपीएफ के पदाधिकारी ने बताया इस पूरे प्रकरण में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. शेष तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.