Dhanbad: धनबाद में चलती ट्रेन से चीनी की बोरी चोरी करने वाले दो अपराधियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. साथ ही मिठाई दुकान में खपे चीनी की 7 बोरी बरामद की है. किसी ने सच ही कहा है अधिक मीठा खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. यहाँ भी कुछ ऐसा हुआ है. जब रेलवे की माल गाड़ी से कुछ बोरी चीनी चुराने वाले चोर चीनी की मिठास हजम नहीं कर पाए और पकड़े गए.
दरअसल मतारी और निचितपुर के बीच चलती मालगाड़ी से चोरों ने चीनी की कुछ बोरियां टपा दी. आरपीएफ को जैसे ही सूचना मिली अपराधियों के धरपकड़ में जुट गई. इस मामले में आरपीएफ ने दो आरोपी सुपरुद्दीन अंसारी व छोटू मण्डल को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी की चीनी का खरीदार का भी पता लगाने में कामयाब रही. जिस जगह पर चीनी खपाया गया वहाँ से 50 किलो चीनी बरामद की गई.
बोरी व चीनी राजगंज स्थित राधा स्वीट नामक मिठाई दुकान से बरामद की गई है. दुकान का संचालक फरार है. आरपीएफ के पदाधिकारी ने बताया इस पूरे प्रकरण में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. शेष तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
More Stories
गिरिडीह के डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन, परिसंपत्तियों का भी वितरण
झारखंड सरकार पर नहीं है कोई संकट, रांची में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई UPA की बैठक के बाद बोले मंत्री
‘सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस पार्टी को करना चाहते हैं खत्म’ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान से झारखंड में सियासी भूचाल