देवघर- शनिवार को देवघर पहुंचे झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन मंत्री हाफिज हुसैन अंसारी एक कार्यक्रम में गुस्सा गए. जिसके बाद उन्होंने मंच से माइक फेंक दिया. करों प्रखंड में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में माइक खराब रहने से मंत्री आग बबूला हो गए और माइक फेंक दिया.
मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार यहां पहुँची है और यहा व्यवस्था के नाम पर एक माइक तक सही नहीं है. अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें पहचान लें उनका नाम हाफीज है. इस खराब व्यवस्था के कारण वह सबकी क्लास लेंगे. जितने भी कर्मचारी यहां पदस्थापित हैं उसकी सूची तक मंत्री ने अधिकारी से मांगी और कहा कि वह तत्काल ही डीसी से बात करेंगे. मंत्री के आग बबूला हो जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है वहीं विरोधी कह रहे हैं कि मंत्री के सिर पर सत्ता का भूत सवार हो गया है इसलिए वह अब नशे में चूर हैं.
More Stories
गिरिडीह के डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन, परिसंपत्तियों का भी वितरण
झारखंड सरकार पर नहीं है कोई संकट, रांची में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई UPA की बैठक के बाद बोले मंत्री
‘सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस पार्टी को करना चाहते हैं खत्म’ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान से झारखंड में सियासी भूचाल