November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

गुस्से में माइक फेंकते हुए मंत्री हाफिस अंसारी

देवघर में सरकारी कार्यक्रम में माइक खराब होने पर आग बबूला हुए मंत्री हाफिज अंसारी, माइक फेंक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की कही बात

देवघर- शनिवार को देवघर पहुंचे झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण व पर्यटन मंत्री हाफिज हुसैन अंसारी एक कार्यक्रम में गुस्सा गए. जिसके बाद उन्होंने मंच से माइक फेंक दिया. करों प्रखंड में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में माइक खराब रहने से मंत्री आग बबूला हो गए और माइक फेंक दिया.

मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार यहां पहुँची है और यहा व्यवस्था के नाम पर एक माइक तक सही नहीं है. अधिकारी और कर्मचारियों को धमकाते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें पहचान लें उनका नाम हाफीज है. इस खराब व्यवस्था  के कारण वह सबकी क्लास लेंगे. जितने भी कर्मचारी यहां पदस्थापित हैं उसकी सूची तक मंत्री ने अधिकारी से मांगी और कहा कि वह तत्काल ही डीसी से बात करेंगे. मंत्री के आग बबूला हो जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है वहीं विरोधी कह रहे हैं कि मंत्री के सिर पर सत्ता का भूत सवार हो गया है इसलिए वह अब नशे में चूर हैं.