NEWS DESK: वैशाली के महुआ में 4 दिन पूर्व हरिओम सोना दुकान में हुए लूट की सीसीटीवी फुटेज मीडिया को पुलिस ने जारी किया है। सीसीटीवी फुटेज में अपराध की पूरी वारदात कैद हो गई है। 5 की संख्या में आये अपराधी सोना दुकान में घुस कर घटना को अंजाम देते हैं। सभी अपराधी पिस्टल से लैस दिख रहे हैं। आप देख सकते है सोना दुकान में घुस कर पहले दुकान के मालिक और कर्मचारी को पिस्टल दिखा कर अपने कब्जे में लिया। फिर सोना चाँदी के गहने लूट कर आसानी से फरार हो गए। दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने हवा में फायरिंग भी की। यह घटना महुआ के बीच बाजार में घटी है। घटना स्थल से थाना महज 5 सौ मीटर की दूरी पर है। बताया जाता है कि 6 लाख का आभुषण लूट लिया गया। घटना के 4 दिन होने को हैं फिर भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा