Manoj Mishra, Dumariya: प्रखंड में सोमवार को छह लोगों का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरा प्रशासन महकमा अलर्ट हो गया है । जांच रिपोर्ट आते ही डुमरिया व मैगरा-नारायणपुर बाजार को सील कर दिया गया । वहीं संक्रमण व्यक्ति व परिजन से मिलकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया। जांच रिपोर्ट में डुमरिया के तीन, नारायणपुर के दो व मैगरा के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है । पिछले दिनों डुमरिया प्रखंड के 85 लोगों को रैंडम जांच के लिए सैम्पल को गया भेजा गया था । रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है । बीडीओ बबलू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मवीर कुमार, सीओ अरविन्द कुमार चौधरी व डुमरिया थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद की मौजूदगी में संक्रमित मरीज के घर के आसपास सील किया गया है । वहीं नारायणपुर व मैगरा के पॉजिटिव मरीजों के घर के समीप सील किया गया । इस दौरान संबंधित पदाधिकारी के साथ मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सहायक अवर निरीक्षक रामाशीष सिंह शामिल थे। सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन पर रहने का तत्काल निर्देश दिया है।
साथ ही बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने संक्रमित लोगों के परिजनों से मुलाकात की तथा स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है । मुखिया व सचिव को हर वार्ड को सैनेटाइज करने का आदेश दिया गया है । मास्क लगाने को सख्त आदेश दिया गया है । नहीं मनने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई करने को कहा गया है । मैगरा व नारायणपुर में इस दौरान सेवरा मुखिया महेन्द्र दास,छकरबंदा मुखिया संजय प्रसाद व नारायणपुर मुखिया पति इरफान मौजूद थे।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश