April 29, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya: कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट, नारायणपुर बाजार स्थित संक्रमण व्यक्ति के घर को किया गया सील

Manoj Mishra, Dumariya: प्रखंड में सोमवार को छह लोगों का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरा प्रशासन महकमा अलर्ट हो गया है ।  जांच रिपोर्ट आते ही डुमरिया व मैगरा-नारायणपुर बाजार को सील कर दिया गया । वहीं संक्रमण व्यक्ति व परिजन से मिलकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया। जांच रिपोर्ट में डुमरिया के तीन, नारायणपुर के दो व मैगरा के एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है ।  पिछले दिनों डुमरिया प्रखंड के 85 लोगों को रैंडम जांच के लिए सैम्पल को गया भेजा गया था । रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है । बीडीओ बबलू कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मवीर कुमार, सीओ अरविन्द कुमार चौधरी व डुमरिया थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद की मौजूदगी में संक्रमित मरीज के घर के आसपास सील किया गया  है । वहीं नारायणपुर व मैगरा के पॉजिटिव मरीजों के घर के समीप सील किया गया । इस दौरान संबंधित पदाधिकारी के साथ मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सहायक अवर निरीक्षक रामाशीष सिंह शामिल थे। सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन पर रहने का तत्काल निर्देश दिया है।

साथ ही बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने  संक्रमित लोगों के परिजनों से मुलाकात की तथा स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है । मुखिया व सचिव को हर वार्ड को सैनेटाइज करने  का आदेश दिया गया है । मास्क लगाने को सख्त आदेश दिया गया है । नहीं मनने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई करने को कहा गया है । मैगरा व नारायणपुर में इस दौरान सेवरा मुखिया महेन्द्र दास,छकरबंदा मुखिया संजय प्रसाद व नारायणपुर मुखिया पति इरफान मौजूद थे।