BUXAR: बक्सर में उफनाई गंगा (GANGA) खतरे के निशान (Bihar Flood) के करीब पहुँच गया है। उफनती गंगा (GANGA) का को देखते हुए डीएम ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी तटबन्धों पर दिनरात चौकसी बढ़ा दी गई है। एनडीआरएफ समेत गोताखोर की टीम को तैनात किया गया है। पाँच प्रखण्डों के लाखों की आबादी को बाढ़ से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग तैयार है।
बक्सर में उफनती गंगा (GANGA) और उसके सहायक नदियों का भी जलस्तर (Bihar Flood) बढ़ने लगा है। हालात ये हैं कि अब जिले में कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। जिला प्रशासन बक्सर में दिन-रात नजर रखे हुई है। किसी भी स्थिति से निपटने को प्रशासन मुश्तैद है। केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक आज दिन के 12 बजे बक्सर में 58, 950 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
बक्सर जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखण्ड इलाके में गंगा नदी (Bihar Flood) का जलग्रहण विस्तार निचले इलाके में प्रारंभ होते ही बक्सर कोइलवर तटबन्ध की सुरक्षा के साथ साथ प्रत्येक किमी. पर होमगार्ड के जवान सहित बाढ़ नियंत्रण विभाग के फ्लड फाइटिंग टीम 24 घंटे तैनात कर दिए गए हैं। चौसा थर्मल पावर स्टेशन के निचले निर्माण स्थल पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। बक्सर-मोहनिया हाईवे सड़क पर चौसा में निगरानी शुरू कर दी गई है। गंगा नदी में नाव के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सिमरी प्रखण्ड के केशवपुर नगपुरा गाँव के समीप बक्सर कोइलवल तटबन्ध के समीप बाढ़ के पानी का दबाव देखते हुए कड़ी चौकसी बरती जा रही है साथ ही फ्लड फाइटिंग टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं तटबन्ध का निरीक्षण (Bihar Flood) किया है। उन्होंने कई निर्देश जारी करते हुए जिले के आपदा प्रबंधन विभाग को पशु चारा समेत बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत कैम्प की सभी तैयारी पूरी करने का आदेश दिया है। चौसा से लेकर ब्रह्मपुर प्रखण्ड गंगा तटीय इलाके का आपदा प्रबंधन और एनडीआरएफ की टीम आज देर शाम से कमान पूरी तरह सम्भालने की तैयारी में जुट गई है।
बता दें कि बक्सर जिले में वर्ष 2013, 2016, 2018 के बाढ़ (Bihar Flood) की तबाही को देखते हुए इस बार पर्याप्त मात्रा में नाव, गोताखोर, राहत कैम्प की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा