PATNA: मशहूर शायर डॉ खुर्शीद अनवर नहीं रहें। उनके असामयिक निधन से इलाक़े में शोक की लहर है। शायर खुर्शीद अनवर के निधन से साहित्यकारों और शायरों ने गहरा शोक जताया है। वहीं विश्व बैंक के पूर्व निदेशक सैयद गुलरेज़ होदा ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। वे पटना के हज़ भवन में सेवा दे चुके हैं। स्वर्गीय खुर्शीद अनवर को कल सुबह बगहा बाज़ार स्थित अंजुमन मोहल्ला में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
बता दें कि राजभाषा विभाग के शीर्ष कर्मचारी और शायर थे डॉ. खुर्शीद अनवर। वह एक बहुत ही अजीम शख्सियत के मालिक थे। उन्होंने हज कमेटी में मीडिया की जिम्मेदारी भी कुछ दिन तक बाखूबी निभाई है। वो उर्दू निदेशालय के कार्यक्रम भी संभालते थे ।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश