September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

FILE PHOTO DR. KHURSHID ANWER

मशहूर शायर डॉ खुर्शीद अनवर का निधन, कल किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक

PATNA: मशहूर शायर डॉ खुर्शीद अनवर नहीं रहें। उनके असामयिक निधन से इलाक़े में शोक की लहर है। शायर खुर्शीद अनवर के निधन से साहित्यकारों और शायरों ने गहरा शोक जताया है। वहीं विश्व बैंक के पूर्व निदेशक सैयद गुलरेज़ होदा ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। वे पटना के हज़ भवन में सेवा दे चुके हैं। स्वर्गीय खुर्शीद अनवर को कल सुबह बगहा बाज़ार स्थित अंजुमन मोहल्ला में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

बता दें कि राजभाषा विभाग के शीर्ष कर्मचारी और शायर थे डॉ. खुर्शीद अनवर। वह एक बहुत ही अजीम शख्सियत के मालिक थे। उन्होंने हज कमेटी में मीडिया की जिम्मेदारी भी कुछ दिन तक बाखूबी निभाई है। वो उर्दू निदेशालय के कार्यक्रम भी संभालते थे ।