May 3, 2024

Today24Live

Voice Of All

पुष्पम प्रिया ने प्लुरल्स पार्टी की प्रदेश ईकाई में किया बड़ा फेरबदल, युवाओं को दी कमान

ATNA: बिहार चुनाव 2020 के बाद प्लुरल्स पार्टी  ने (Plurals Party) नए तरीके से पार्टी को मजबूत और विस्तार करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। प्लुरल्स पार्टी  (Plurals Party) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार में अपनी नई टीम का गठन किया है। उन्होंने अलका सिंह को राज्य कार्यकारी अध्यक्ष, अदुल्ला जमाल मलिक को प्रदेश उपाध्यक्ष और अमित आलोक को राज्य महासचिव के रूप में नामित किया है। अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी का हमेशा से ये उदेश्य रहा है कि वो बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव लाते हुए युवाओं को राजनीति से जोड़ें। इसी कड़ी में उन्होंने अदुल्ला जमाल मलिक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। अब्दुल्ला जमाल लाइफ कोच और ट्रेनर रहे हैं। उन्होंने कुरथा विधानसभा क्षेत्र से 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ा है।

पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब्दुल्ला जमाल ने कहा कि मैं बिहार के लोगों की सेवा करने के शानदार अवसर के लिए Plurals पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी जी और महासचिव अनुपम सुमन जी का आभारी हूं। मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करूंगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद।’

वहीं प्लुरल्स पार्टी  (Plurals Party) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने अब्दुल्ला जमाल मलिक को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा है कि प्लुरल्स की बिहार प्रदेश इकाई के कार्यकारी उपाध्यक्ष की कमान अब्दुल्ला जमाल मलिक जी के पास होगी। विधानसभा चुनाव में कुर्था से पार्टी के प्रत्याशी रह चुके अब्दुल्ला जी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव के साथ मिलकर पार्टी संगठन के विस्तार और आगामी पंचायत चुनाव व अन्य सामयिक मुद्दों पर कार्यकर्ताओं का नेतृत्व व मार्गदर्शन करेंगे। उनको बधाई और मुबारकबाद।‘ 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हार के बाद प्लुरल्स पार्टी  (Plurals Party) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके तहत पार्टी की बिहार ईकाई में नए और युवा चेहरों को शामिल किया है। पार्टी की अब नजर बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव पर है। जिसे देखते हुए पंचायत चुनाव से पहले ही पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है।