September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Copyright today24live

GAYA: अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत व दो घायल, परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन।

पुरुषोत्तम, गया: जिले के टनकुप्पा एवं बोधगया प्रखंड में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर पंचायत अंतर्गत अरगा गांव मे सोमवार की संध्या छ: बजे बाइक के धक्के से तीन व्यक्ति घायल हो गया। बताया जाता है कि अरगा निवासी मोहम्मद कलीम अपनी दुकान बंद कर चार वर्षीय नाती के साथ घर जा रहा था। उसी समय जगन्नाथपुर गांव निवासी 18 राहुल चौधरी तेज गति से करियादपुर बाजार से अपने गांव जा रहा था। असंतुलन खो जाने के कारण बाइक पलट गई। जिससे तीनों व्यक्ति घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए गया ले जाया गया। वहीं बाइक सवार राहुल चौधरी की मौत रास्ते मे हो गई।

शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन

वहीं देर रात राहुल का शव गांव पहुंचने पर मृतक के परिवार वाले ने कलीम पर जान से मारने की आरोप लगा रहे हैं परिजनों का कहना है,कि दुर्घटना में घायल कलीम के परिजनों ने राहुल की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके कारण ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार को शव रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।