September 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

विजेंद्र यादव का RJD से इस्तीफा

RJD को चुनाव से पहले एक और झटका, लालू के करीबी माने जाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

NEWS DESK: चुनाव से पहले आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने पद और पूर्ण रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विजेंद्र यादव लालू यादव के काफी करीब माने जाने वाले नेता हैं. इनके इस्तीफे से भोजपुर में आरजेडी को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. विजेंद्र यादव भोजपुर में काफी सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं. वो काफी दिनों से पार्टी से नराज चल रहे थे.

इस्तीफे की क्या है वजह ?

बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन नहीं मिलने पर विजेंद्र यादव ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि भोजपुर के विधान पार्षद राधाचरण साह और रणविजय सिंह भी 3 पार्षदों के साथ हाल में ही आरजेडी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए थे। विजेंद्र यादव पिछले 3 दशक से आरजेडी में थे. पिछले लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा क्षेत्र में आरजेडी और भाकपा माले के संयोजक बनाये गए थे. विजेंद्र यादव भोजपुर के चर्चित रेप कांड में फरार चल रहे संदेश के आरेजेडी विधायक अरुण यादव के बड़े भाई हैं। अरुण यादव के रेप कांड में फंसने और फरार होने के बाद खुद के लिए टिकट चाहते थे, पर राजद की ओर से विधायक की पत्नी को टिकट का संकेत मिलने पर उन्होंने कदम उठाया।