May 18, 2024

Today24Live

Voice Of All

परमान नदी उफान पर

अररिया में परमान नदी समेत कई नदियां उफान पर, पानी के दबाव से टूटा तटबंध, दर्जनों गांव में पानी

NEWS DESK: अररिया में लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण फारबिसगंज के पूर्वी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली परमान, पनार सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं. इस दौरान परमान नदी का जलस्तर बढ़ते ही पिपरा पंचायत में टूटे तटबन्ध से तेजी से पानी करीब आधा दर्जन आसपास के गांवों में फैल रहा है. यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो एक से दो दिनों में इस क्षेत्र की भयावह स्थिति हो सकती हैं.


परमान नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर

लगातार हो रही बारिश से अम्हारा-बोचाभाग सड़क मार्ग, रमैय, समौल, लहसनगंज-मानिकपुर सड़क मार्ग, बलुवाही धार के पास ऐप्रोच सड़क कट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. पानी के दबाव के कारण ऐप्रोच सड़क की मिट्टी बह जाने से लोगों का पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. पिपरा घाट पर परमान नदी के वर्ष 2017 में आए विनाशकारी बाढ़ में यह तटबन्ध टूट गया था जिसके बाद से हर वर्ष कुशमाहा, पिपरा, मझुआ, कमता, रमैय, खैडखां, समौल, हलहलिया सहित दर्जनों गांवों को बाढ़ का दंश झेलनी पड़ता है. प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण आजतक उसका मरम्मत नहीं हो पाया है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रहे भारी बारिश के कारण परमान नदी का जलस्तर बढ़ते ही पानी के दबाव के कारण टूटे तटबन्ध से पानी फारबिसगंज की ओर फैल रहा हैं.