September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

बैंक ऑफ बड़ौदा बिल्डिंग, ठाकुर बारी रोड, कदमकुआं

पटना के एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद दम घुटने से हो सकती थी मौत, लोगों ने बगल के छत पर कूदकर बचाई जान

NEWS DESK, PATNA: पटना के कदमकुआं ठाकुर बारी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के कारण स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई. स्थानीय पुलिस की सहायता से बिजली लाइन कटवाने के बाद और स्थानीय लोग के द्वारा आग को बुझाया गया. बाद में दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची. बिल्डिंग में 3 फ्लोर तक कमर्शियल ऑफिस और बैंक है. मगर बिल्डिंग में कहीं भी सीज फायर बॉक्स और आग बुझाने के लिए पानी जैसी व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है.

बिल्डिंग में नहीं है फायर सेफ्टी की सुविधा

बिल्डिंग में तीसरे तल्ले पर ऑफिस के कर्मचारियों ने कहा बिल्डिंग में पूरी तरह से धुआं भर गया था, और बिल्डिंग से निकलने वाले रास्ते के पास लगे बिजली के पैनल में आग लगने से सीढ़ी का उपयोग नहीं किया जा सकता था. बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तले पर लगे शीशे के गेट को तोड़कर बगल के छत से कूदकर लोगों ने जान बचाई. वहीं हादसे के बाद लोगों ने कहा कि अगर बगल में छत नहीं होती तो दम घुटने से उनकी मौत हो जाती. फायर ब्रिगेड से आए हुए लोगों ने भी कहा कि बिल्डिंग में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं थी, यह बड़ी लापरवाही है.