Patna: बिहार में कोरोना (Corona Case in Bihar) से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो राज्य में 12 हजार 359 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कुल 81 हजार 960 एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है. बिहार के 7 जिले कोरोना से (Corona Case in Bihar) सबसे ज्यादा प्रभावित है. भागलपुर- 695, गया- 745, सारण- 520, औरंगाबाद- 676, बेगूसराय- 509 और नालंदा में 514 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी पटना में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. 24 घंटे में पटना में ही सिर्फ कोरोना के 2479 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
बिहार में 24 घंटे में कहां-कहां कितने मिले केस ?
बिहार सरकार ने जो कोरोना (Corona Case in Bihar) के जो आंकड़े जारी किए हैं उसकी बात करे तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकवरी करने वालों की भी तादाद बढ़ी है. ये आकंड़ा 6 हजार 741 है. कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट आज 78.49 है. लेकिन दुख की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना के (Corona Case in Bihar) मरीजों की मौत भी हो गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के NMCH में कोरोना के 21 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा पटना के AIMS में 9 लोगों की जान गई है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,01428🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,06753 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 81960 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.49 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/C5n3XALy6V
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 24, 2021
More Stories
पटना के सुल्तानगंज पुलिस की यातना से एक बुजुर्ग की गई जान, परिजनों का आरोप, ये कैसी पुलिस ?
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज