May 3, 2024

Today24Live

Voice Of All

Corona Case in Bihar: बिहार में कोरोना से 24 घंटे में 77 की मौत, पटना में सबसे ज्याद 30 मौत, कोरोना के 12359 मिले नए केस

Patna: बिहार में कोरोना (Corona Case in Bihar)  से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो राज्य में 12 हजार 359 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कुल 81 हजार 960 एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है. बिहार के 7 जिले कोरोना से (Corona Case in Bihar)  सबसे ज्यादा प्रभावित है. भागलपुर- 695, गया- 745, सारण- 520, औरंगाबाद- 676, बेगूसराय- 509 और नालंदा में 514 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी पटना में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. 24 घंटे में पटना में ही सिर्फ कोरोना के 2479 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

बिहार में 24 घंटे में कहां-कहां कितने मिले केस ?

बिहार सरकार ने जो कोरोना (Corona Case in Bihar) के जो आंकड़े जारी किए हैं उसकी बात करे तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकवरी करने वालों की भी तादाद बढ़ी है. ये आकंड़ा 6 हजार 741 है. कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट आज 78.49 है. लेकिन दुख की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना के  (Corona Case in Bihar) मरीजों की मौत भी हो गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के NMCH में कोरोना के 21 मरीजों की मौत हुई. इसके अलावा पटना के AIMS में 9 लोगों की जान गई है.

भारत में 1 मई से 18 साल से उपर सभी लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, देश में वैक्सीनेशन की बढ़ाई जाएगी गति