पुरषोत्तम, बाराचट्टी, गया: सशस्त्र सीमा बल के 29वीं वाहिनी के ई कम्पनी बीबी पेसरा कैम्प ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशनुसार बीबी पेसरा के कम्पनी कमाण्डर नागेश्वर दास के नेतृत्व में शेरघाटी थाना क्षेत्र के लछनैती गांव मे संयुक्त अभियान चलाकर 3 हार्डकोर नक्सली रविन्द्र पासवान,बिनोद यादव व कपिल यादव को गिरफ्तार किया है।
कई बड़ी वारदात में शामिल थे नक्सली
सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी कमाण्डर नागेश्वर दास ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली कई बड़े नक्सली घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं और परैया थाना क्षेत्र के अम्बा स्टेट हाइवे पर पुल निर्माण कार्य, कपास्या गांव के समीप जेसीबी मशीन में आग लगाने व काम में लगे मजदूरों को मारने तथा पी एल ऑफ आई के पर्चा लगाने में संलिप्त थे।
कई दिनों से नक्सलियों की थी तलाश
सभी हार्डकोर नक्सली को परैया थाना की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी । अब जाकर आज नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली । उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किये गए नक्सलियों को अग्रिम करवाई हेतु परैया थाना को सुपुर्द किया गया। पुलिस के द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश