Patna: बिहार के बाहुबली मुन्ना शुक्ला (Bahubali Munna shukla) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बिहार में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के दौरान की है. जब मुन्ना शुक्ला (Bahubali Munna shukla) अपनी पत्नी और भोजपुरी की स्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara singh) के साथ जमकर एक कार्यक्रम में डांस कर रहे हैं. इस वीडियो ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा कर दिए. साथ ही बिहार पुलिस पर भी. क्या बिहार में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) सिर्फ आम लोगों के लिए और रसूखदार और पूर्व विधायक नाईय कर्फ्यू की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं. और पुलिस तमाशबीन बना हुआ है.
दरअसल ये मामला वैशाली जिले (Vaishali News) के लालगंज (Lalganj assembly constituency) के खंजाहांचक गांव का है. जहां पूर्व विधायक और बाहुबली मुन्ना शुक्ला (Bahubali Munna shukla) अपनी पत्नी अन्नु शुक्ला के साथ पार्टी के मस्ती में खो चुके हैं. मस्ती ऐसी की कोरोना माहामारी में लगे नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) के सारे गाइडलाइन की धज्जियां खुलेआम उड़ा दी गई. इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह (Akshara singh) को आमंत्रित किया गया था. अब अक्षरा सिंह जब महफिल की रौनक हो तो भला कोई अपने कदमों को कैसे रोक सकता है. इसलिए मुन्ना शुक्ला (Bahubali Munna shukla) औऱ उनकी पत्नी दोनों पार्टी की खुमारी में नाईट कर्फ्यू की पाबंदी भी भूल गई. और खूब जमकर दोनों मिलकर नाचे. यहीं नहीं पार्टी में मौजूद बॉडीगार्ड भी अपने आप को रोक नहीं पाया फिर क्या था उठाई कार्बाइन और लगे दागने. शामियाना तो मानो छलनी छलनी हो गया हो.
इसे भी पढ़ें…
बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला (Bahubali Munna shukla) के भाई और मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने पार्टी आयोजित की थी. बेटे क उनयन संस्कार था. इसलिए बीते शुक्रवार को लालगंज (Lalganj assembly constituency) थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किय गया. जिसमें अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara singh) भी मौजूद थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कोरोना के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी गई. न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) का. किसी पुलिस वाले की भी हिम्मत कहां जो बाहुबली जी को रोक दे. जब कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तब जाकर पुलिस जागी और मामले की जांच सदर एसडीपीओ करने लालगंज पहुंचे. शुरूआती जांच के आधार पर फिलहाल अभिनेत्री अक्षरा सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
पटना के सुल्तानगंज पुलिस की यातना से एक बुजुर्ग की गई जान, परिजनों का आरोप, ये कैसी पुलिस ?
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज