HIGHLIGHTS:
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का बयान
‘हम लोग एक नई शक्ति पैदा करना चाहते हैं’
‘मगर भविष्य बताएगा यह थर्ड फ्रंट है या फर्स्ट’
‘हम बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे’
‘मौजूदा सरकार की वजह से बिहार में बदहाली है’
‘बिहार सभी प्रदेशों में सबसे गरीब प्रदेश है’
’40 लाख लोग दूसरे राज्य काम करने जाते हैं’
‘देश में सबसे अंतिम पायदान पर है बिहार’
‘शिक्षा की हालात भी काफी चिंताजनक है’
NEWS DESK, PATNA: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पटना में प्रेस कॉंफ्रेंस की. जिसमें बिहार के कई क्षेत्रीय नेता और पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व मंत्री बिहार नरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री नागमणि, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सपा देवेंद्र यादव शामिल हुए. प्रेस वार्ता की शुरुआत से पहले बिहार में वज्रपात से हुए लोगों की मौत और गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया गया. इसके बाद प्रेसवार्ता के दौरान यशवंत सिन्हा ने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम लोग एक नई शक्ति पैदा करना चाहते हैं. मगर भविष्य बताएगा यह थर्ड फ्रंट है या फर्स्ट. हम बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे. मौजूदा सरकार की वजह से बिहार में बदहाली है. बिहार सभी प्रदेशों में सबसे गरीब प्रदेश है. 40 लाख लोग दूसरे राज्य में काम करने जाते हैं. देश में सबसे अंतिम पायदान पर बिहार है. वहीं बिहार में शिक्षा की हालात भी काफी चिंताजनक है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI