April 26, 2024

Today24Live

Voice Of All

अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा आए दुनिया के सामने, दो महीने से थे लापता

NEWS DESK: चीन के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शामिल पिछले दो महीने से लापता अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा  (Jack Ma) आखिर नजर आ ही गए। अलीबाबा ग्रुप पर चीनी शिकंजे के बाद जैक मा (Jack Ma) अचानक से गायब हो गए। जिसके बाद ये खबर अखबारों की हेडलाइन बन गई। बताया जाने लगा कि चीनी सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। लेकिन जैक मा 20 जनवरी को एक वीडियो लिंक के जरिए नजर आएं जिसमें वो ग्रामीण शिक्षकों के लिए एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक तौर पहली बार अलीबाबा और एंट समूह पर शिकंजा कसने की कार्रवाई के बाद जैक मा दुनिया के सामने आए हैं।

एक चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) रूरल टीचर्स अवार्ड समारोह में शामिल हुए। जो कि जैक मा फाउंडेशन द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। इस वार्षिक कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से उन्होंने चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ मुलाकात की और वर्चुअल संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी तब हम फिर मिलेंगे।