NEWS DESK: चीन के सबसे अमीर बिजनेसमैन में शामिल पिछले दो महीने से लापता अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा (Jack Ma) आखिर नजर आ ही गए। अलीबाबा ग्रुप पर चीनी शिकंजे के बाद जैक मा (Jack Ma) अचानक से गायब हो गए। जिसके बाद ये खबर अखबारों की हेडलाइन बन गई। बताया जाने लगा कि चीनी सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। लेकिन जैक मा 20 जनवरी को एक वीडियो लिंक के जरिए नजर आएं जिसमें वो ग्रामीण शिक्षकों के लिए एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक तौर पहली बार अलीबाबा और एंट समूह पर शिकंजा कसने की कार्रवाई के बाद जैक मा दुनिया के सामने आए हैं।
एक चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) रूरल टीचर्स अवार्ड समारोह में शामिल हुए। जो कि जैक मा फाउंडेशन द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। इस वार्षिक कार्यक्रम में वीडियो के माध्यम से उन्होंने चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ मुलाकात की और वर्चुअल संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी तब हम फिर मिलेंगे।
More Stories
Israel Palestine conflict: इजराइल के हमले में मासूम फिलिस्तिनियों की मौत, मुस्लिम देश खामोश !
Oscars 2021: 93वां ऑस्कर अवॉर्ड्स का एलान, Anthony Hopkins बेस्ट एक्टर और Frances McDormand बेस्ट अभिनेत्री, देखें अवार्ड की पूरी लिस्ट
ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर ट्रेंड किया #MahimaPleaseDontGo