October 10, 2024

Today24Live

Voice Of All

तेजस्वी फिर बरसे नीतीश कुमार पर, दल बदल की राजनीति से नीतीश कुमार का व्यक्तिगत फायदा, जनता का नहीं होने वाला है भला- तेजस्वी

HIGHLIGHTS:

  • तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • ‘आरजेडी नेताओं को तोड़ जनता का कोई भला नहीं होने वाला’
  • ‘नीतीश कुमार का व्यक्तिगत भला हो सकता है’
  • ‘चुनाव से पहले नेता इधर से उधर होते हैं’
  • ’90 दिन के बाद आज नीतीश कुमार जनता के बीच गए हैं’
  • ‘जनता सब देख रही है, सबका जवाब देगी’

न्यूज डेस्क, पटना: नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आरजेडी एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने पर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉकडाउन में नीतीश ने बड़ा कंस्ट्रक्टिव काम करते हुए आरजेडी नेताओं को तोड़ने का काम किया। इससे नीतीश कुमार का व्यक्तिगत भला हो सकता है पर जनता का कोई भला नहीं होने वाला है।

हर चुनाव से पहले होता है दल-बदल- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कोई ऐसा चुनाव नहीं जब नेता इधर से उधर नहीं जाते हैं। चुनाव से पहले ये होता रहता है। कुछ दिन पहले जेडीयू के लोग आरजेडी में शामिल हुए थे। 90 दिन के बाद आज नीतीश कुमार जनता के बीच गए हैं। काश लोगों के लिए पहले निकले होते लेकिन जनता सब देख रही है, सबका जवाब जनता ही देगी।