HIGHLIGHTS:
- तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
- ‘आरजेडी नेताओं को तोड़ जनता का कोई भला नहीं होने वाला’
- ‘नीतीश कुमार का व्यक्तिगत भला हो सकता है’
- ‘चुनाव से पहले नेता इधर से उधर होते हैं’
- ’90 दिन के बाद आज नीतीश कुमार जनता के बीच गए हैं’
- ‘जनता सब देख रही है, सबका जवाब देगी’
न्यूज डेस्क, पटना: नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आरजेडी एमएलसी के जेडीयू में शामिल होने पर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉकडाउन में नीतीश ने बड़ा कंस्ट्रक्टिव काम करते हुए आरजेडी नेताओं को तोड़ने का काम किया। इससे नीतीश कुमार का व्यक्तिगत भला हो सकता है पर जनता का कोई भला नहीं होने वाला है।
हर चुनाव से पहले होता है दल-बदल- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कोई ऐसा चुनाव नहीं जब नेता इधर से उधर नहीं जाते हैं। चुनाव से पहले ये होता रहता है। कुछ दिन पहले जेडीयू के लोग आरजेडी में शामिल हुए थे। 90 दिन के बाद आज नीतीश कुमार जनता के बीच गए हैं। काश लोगों के लिए पहले निकले होते लेकिन जनता सब देख रही है, सबका जवाब जनता ही देगी।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI