पटना :2 दिन की बारिश ने नगर निगम और सरकार के दावों की पोल खोल दी । सरकार ने राजधानी पटना के लोगों से वादा किया था कि इस बार बारिश में जल जमाव नही होगा । .लेकिन आम गली मोहल्लों की बात छोड़िए माननीयों के घर में भी जलजमाव हो गया । सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास परिसर में पानी भर गया । .जिससे अब मंत्री जी दुखी हैं लेकिन राज्य में उनकी ही सरकार है लिहाजा चाह कर भी कुछ बोल नही पा रहे हैं ।
Voice Of All
More Stories
पटना के सुल्तानगंज पुलिस की यातना से एक बुजुर्ग की गई जान, परिजनों का आरोप, ये कैसी पुलिस ?
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज