ASHOK SHARMA, GAYA: संत विनोबा भावे (Sant Vinoba Bhave) जी के जयंती के अवसर पर खादी भवन जीबी रोड में बिनोवा भावे (Sant Vinoba Bhave) के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गया जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि संत बिनोवा भावे (Sant Vinoba Bhave) जुग-जुग तक याद किए जाएंगे। बिनोवा भावे जी (Sant Vinoba Bhave) का भूदान आंदोलन एक बहुत बड़ी धरोहर है,बिहार की जनता भूदान आंदोलन के चलते विनोबा जी को कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया। भूदान आंदोलन के चलते बिनोवा भावे जी काफी लोकप्रिय हुए हैं ।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में खादी भवन के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह,निरंजन कुमार, कैलाश प्रसाद ,राजाराम पासवान,जयराम सिंह,अरविंद सिंह,विजय सिंह दांगी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश