KATIHAR: कटिहार में लगातार हो रही तेज बारिश से जहां एक ओर महानंदा लाल निशान से ऊपर ऊपर रही है. वहीं गंगा कोसी और बरंडी नदियां फिलहाल चेतावनी स्तर से नीचे बह रही हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक महानंदा नदी झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल और दुर्गापुर में लाल निशान से ऊपर बह रही है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के अंदर 15 सेंटीमीटर की बढ़त बनाते हुई है.
नदियों के जलस्तर में हो रही है वृद्धि
गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के अंतराल में करीब 5 सेंटीमीटर और कोसी नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि बरंडी नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए संभावित क्षेत्रों में तैयारियां पूरी कर ली है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सम्भावित बाढ़ और राहत को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. महानन्दा की विकरालता को देखते हुए गृह मंत्री अमित साह ने ट्वीट कर बिहार सरकार को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश