SUPAUL: नेपाल से बदलते रिश्ते के बीच नेपाली नदी ने भारतीय क्षेत्र में तबाही मचानी शुरू कर दी है. लगातार बारिश होने की वजह से नेपाल का खांरो नदी उफान पर है. इस नदी के उफनाने से भारतीय प्रभाग के कई गांव जलमग्न हो रहे हैं. दरअसल निर्मली अनुमंडल अंतर्गत कुनौली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से नेपाल की खांरो नदी गुजरती है. और बारिश के कारण इस नदी में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. जिसका सारा पानी भारतीय क्षेत्र के निर्मली, कुनौली सहित अन्य कई गांवों को जलमग्न कर दिया है. बावजूद इसके कोई सरकार मदद नहीं पहुंचने से इलाके के लोग दहशत में है।
नेपाल के लोगों ने नहीं करने दिया बांध मरम्मत का कार्य
स्थानीय लोगों ने बताया पहले जब नेपाल से अच्छे रिश्ते थे, तो करीब सात साल पहले इस नदी के पानी से भारतीय प्रभाग की रक्षा के लिए एक बांध होता था, जो सात साल पहले नदी की तेज धारा में टूट गयी. इधर पिछले कुछ वर्षों से उस बांध को मरम्मत करने की कोशिश की गई, लेकिन नेपाली नागरिकों द्वारा इसका विरोध किये जाने की वजह से बांध नहीं बन सका. लिहाजा इसका खामियाजा अब हर साल कुनौली के आसपास के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश