May 5, 2024

Today24Live

Voice Of All

वोटर आईडी कार्ड की वजह से MLC नहीं बन पाएं तारिक अनवर, कांग्रेस ने आखिरी समय में समीर सिंह को बनाया उम्मीदवार

न्यूज डेस्क, पटना: बिहार एमएलसी चुनाव मे कांग्रेस को आखिरी समय में उम्मीदवार बदला बड़ा। वोटर कार्ड में एड्रेस बिहार का नहीं होने की वजह से तारिक अनवर नॉमिनेशऩ नहीं कर सके और आखिरी में पार्टी ने समीर सिंह को उम्मीदवार घोषित करना पड़ा। प्रत्याशी बदले जाने पर बिहार प्रभारी सचिव अजय कपूर ने कहा कि आईडी कार्ड का एड्रेस दिल्ली का था लेकिन एमएलसी बनने के लिए बिहार का एड्रेस होना जरूरी है । समीर कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बिहार कांग्रेस का नाम पर सहमति बनी है केंद्रीय नेतृत्व ने इसकी सहमति दी है।

कौन हैं समीर सिंह ?

मुंगेर जिले के मूल निवासी समीर कुमार सिंह अभी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष है. और कांग्रेस से इनका पुराना रिश्ता रहा है. इनके दादा बनारसी प्रसाद सिंह तीन बार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और इनके पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी बिहार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है. समीर कुमार सिंह 2008 में भी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये थे. मदन मोहन झा के कार्यकाल में भी उन्हें दुबारा कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. उनको एम एल सी का प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने अपने एक पुराने कार्यकर्ता को सम्मानित किया है.