December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

PATNA: गंगा नदी में नहाने के दौरान 3 युवक डूबे, NDRF की टीम युवकों की तलाश में जुटी

PATNA: राजधानी पटना के मालसलामी थाना इलाके पीरदमरिया गंगा नदी घाट में तीन युवक गंगा स्नान करने के दौरान डूब गए. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पटना पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से डूबे तीन युवकों को गंगा नदी की लहरों में तलाश शुरू कर दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है.

प्रशासन को सूचना मिलने के बाद गंगा नदी की लहरों में एनडीआरएफ की टीम तीनों युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया. लेकिन खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. डूबने वाले युवक में दो पटना के मालसलामी थाना इलाके के रहने वाले हैं, जबकि एक युवक वैशाली जिले का रहने वाला था, तीनों के नाम रवि, बादल, जितेंद्र है।