October 10, 2024

Today24Live

Voice Of All

बिहार में 400 अंचालिधारियों का तबादला रद, तय नियम के मुताबिक नहीं हुआ था तबादला, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर स्थानांतरण पर लगी रोक

HIGHLIGHTS:

  • 400 अंचलाधिकारियों का तबादला रद
  • मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी स्थानान्तरण को किया निरस्त
  • राजस्व एवं भूमि सुधार के नोटिफिकेशन को किया कैंसिल
  • 27 जून और 30 जून का अधिसूचना रद
  • तय मापदंड के खिलाफ हुआ था तबादला
  • CM के आदेश पर मुख्य सचिव का आदेश

PATNA: बिहार में बड़े पैमाने पर किए गए अंचलाधिकारी यानी CO और अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण रद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यह आदेश निर्गत किया है. सीएम के आदेश पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार के नोटिफिकेशन को रद कर दिया गया है.

मुख्य सचिव ने कहा है कि स्थानांतरण में नियमों का पालन नहीं किया गया है. तय मापदंड के विरूद्ध यह स्थानांतरण किया गया है. इसलिए सभी अंचलाधिकारी का स्थानांतरण रद किया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानांतरण की पूरी फाइल अपने पास मंगा ली है. बता दें कि 27 जून और 30 जून को 255 अंचलाधिकारी समेत 400 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था. तबादले में बड़ा खेल हुआ है. स्थानांतरण में अनियमितता बरती गई थी. इसी कारण सीएम के आदेश पर मुख्य सचिव ने यह आदेश जारी किया है.