मनोज मिश्रा, डुमरिया, गया: डुमरिया के राजद प्रखंड कमिटी द्वारा मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत स्थित नगहरी गांव निवासी कृष्णा भुईंया की विधवा को आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया। प्रखंड अध्यक्ष नौशाद खां के नेतृत्व में कृष्णा भुइया के विधवा बसंती देवी को 11 हजार की नगद राशि दी गई । वहीं खाद्य सामग्री, मास्क व साबुन और साड़ी कीट वस्त्र आदि दिया गया । सरकार की लक्ष्मीबाई पेंशन योजना व सरकारी भूमि दिलाने में मदद का आश्वासन भी दिया गया है। वहीं इंदिरा आवास योजना की सूची में नाम शामिल कराने के लिए पदाधिकारी से बात की जायेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता, जनार्दन राय, प्रखंड महासचिव उपेन्द्र यादव,उपाध्यक्ष संतन यादव, साजिद अहमद बागी रामकुमार यादव, दलित प्रखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविन्द्र राम, भंगिया पंचायत के पूर्व मुखिया व कोषाध्यक्ष राज देव यादव,प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार, महिला प्रखंड अध्यक्ष सरोज देवी, मीडिया प्रभारी पवन कुमार व सेवरा पंचायत के महिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी कुमारी आदि मौजूद थे।
बता दें कि कृष्णा भुईंया की मौत पिछले 29 मई को पटना में इलाज के दौरान हो गई थी। गरीबी के कारण शव को सड़क पर रख मदद की गुहार लगाई थी। तब शव को प्रतिनिधि द्वारा सहयोग किया गया था।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश