AVINASH KUMAR, GAYA: 153वीं वाहिनी CRPF के कमांडेंट शौरभ कुमार चौधरी के निर्देश पर ए/153वीं समवाय CRPF आमस प्रखंड के कैम्पस में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अगस्त 2020 को किया गया था, जिसमें आमस प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके की गरीब महिलाएं और लड़कियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समाप्ति समारोह में मुख्य अतिथि 153वीं CRPF के द्वतीय कमान अधिकारी प्रेम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस रमेश कुमार सिंह एवं समवाय अधिकारी ए/153 बटा0 अशोक कुमार तिवारी उपस्थित थे।
इस समापन समारोह में प्रशिक्षित महिलाओं और लड़कियों को सिलाई मशीन नकद रुपया, बैग आदि से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी ने सभी प्रशिक्षित महिलाओं और बच्चियों को बताया कि आप लोग आत्मनिर्भर बने किसी पर आश्रित न रहें। आप लोगों की सुरक्षा के लिए CRPF हमेशा तत्पर है। समाज के मुख्यधारा से भटके हुए युवक और युवतियों को मुख्यधारा में लाना है, ताकि समाज का विकास हो सके। एक समय ऐसा भी था जब कि इलाका लाल इलाका के नाम से जाना जाता था। शाम होते ही कभी गोलियों की तड़तड़ाहट गुंजा करती थी। आमस प्रखंड का पहाड़ी इलाका नक्सलियों का सेफ जोन हुआ करता था लेकिन समय के अनुसार सब बदला औऱ आज महिलायें, युवाओं, बच्चियां सभी आत्मनिर्भर बन रही हैं और हरेक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश