April 30, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: आंगनबाड़ी सेविकाओं का अनिश्चिकालीन हड़ताल, वेतन में इजाफा को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

AVINASH KUMAR: शेरघाटी प्रखंड कार्यालय परिसर में दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के शेरघाटी प्रखंड अध्यक्ष नागिना देवी ने बताई कि बिहार सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबतक सरकार हम लोगों की मांगे पूरा नहीं करती है, तब हम सब नारी न्याय की गुहार लगाते रहेंगे। हमने नीतीश कुमार को कई बार बिहार की गद्दी पर बैठाने का काम किया है लेकिन हम लोग को उचित मजदूरी भी नहीं दे रही है ये सरकार।

उन्होंने आगे बताया कि इस महंगाई से नहीं तो अपना पूरा परिवार चला सकते हैं, और न ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। इस सरकार में हम सभी सेविका सहायिका घुटन महसूस कर रहे है। ये सरकार अगर हमारी मांग को नजरअंदाज करती है तो हमलोग भी इस सरकार को इस चुनाव में नजरअंदाज कर देंगे। मौके पर रेणु कुमारी, पार्वती देवी, उमा कुमारी सिन्हा, शाहिना खातून, मंजू देवी, सुनैना देवी, अमरेश कुमार और पिंकी सिन्हा आदि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रही।